सोमवार, 14 मई 2018

अमावस्या के दान का महत्व

अमावस्या के दान का महत्व 


मैंने अपने बारह वर्षों के ज्योतिषीय परामर्श के कार्य में जो सबसे महत्त्वपूर्ण अनुभव प्राप्त किया है वो यह है कि हमारी मुख्य समस्या हमारे जीवन में संतुलन का अभाव है।  प्रश्न यह है कि मैं यहाँ किस संतुलन की बात कर रहा हूँ।  मेरे देखे यह प्रतीत होता है कि हमारा जीवन जिन शक्तियों द्वारा संचालित होता है एहम उनमें समन्यवय नहीं कर पाते और किसी न किसी समस्या से पीड़ित होते रहते हैं।  

ये शक्तियां मुख्यतया तीन हैं : 

१ ईश्वर 

२ पितर ; हमारे कुल के पूर्वज 

३ जीवित माता पिता एवं आचार्य


हम में से सामान्यतया सभी लोग ईश्वर आराधना करते हैं परन्तु इसके बाद भी अधिकतम लोगों को वांछनीय फल प्राप्त नहीं होता ए इसका कारण वो पूर्वज हैं जिनकी हमने उपेछा की है।

ईश्वर के आशीर्वाद को फल रूप में प्राप्त करने के लिए पितरों की सेवा अत्यंत आवश्यक है।

इसका सबसे सरल उपाय है अमावस्या के दिन दान करना। अमावस्या का दिन पितरों के लिए ख़ास महत्व का है
प्रत्येक अमावस्या के दिन किसी भी मंदिर में या किसी गरीब ब्राह्मण को ये चीज़ें दान कर हम अपने पितरों का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।

ये सामग्री हैं : 

चावल एउड़द दाल एसरसों तेल,घी, चूड़ा, गुड़, आटा, रसगुल्ला, बैगन, आलू, उड़द की बड़ी, और दक्षिणा।



संपर्क सूत्र :
शिशिर पाठक 
जन्म कुंडली एवं वास्तु विशेषज्ञ 
76, को - ऑपरेटिव कॉलोनी। 
बोकारो स्टील सिटी, Whatsapp - 09572807883
Visit my :  Gyan Pathik YouTube Channel

जानकी गौ ग्रास योजना


जानकी गौ ग्रास योजना

वर्तमान समय में लगभग हर आदमी के जीवन में कोई न कोई परेशानी चल रही हैण् ऐसा कोई भी आदमी नहीं है जो की अपने जिन्दगी से पुरी तरह संतुष्ट हो और पुरी तरह से सुखी होण् शास्त्रों में हमारे जीवन से जुडी प्रत्येक छोटी बड़ी समस्या के निवारण बताया गया है! एक उपाय तो यही है की हम अपनी मेहनत और बुद्धि से इन् समस्याओं का समाधान करें और दूसरा तरीका यह है की हम धार्मिक कर्म करेंण् पूजापाठ करें !

हमारे जीवन में जितने भी सुख दुःख आते हैं वो सब हमारे द्वारा किये गए कर्मों के कारण ही आते हैं, यदि हम अच्छे कर्म करते हैं तो दुःख का समय जल्दी निकल जाता हैण् हमारे शस्त्रों में पांच जीव ऐसे बताये गए हैं की जिनको खाना खिलाने से हमारे जीवन में आने वाली सभी समस्या दूर हो जाती हैं व् जीवन में सुख शान्ति आती है ! 




इनमें सब से प्रमुख है गाय।गाय को रोटी या हरी घास खिलानी चाहिये, गाय को रोटी या हरी घास खिलाने से बहुत से चमत्कारिक फल मिलते हैं, व्यक्ति की कुंडली में जितने भी गृह दोष होते हैं वो सब शान्त हो जाते हैं, गाय को पूजनीय और पवित्र पशु माना जाता है, जो व्यक्ति गाय की सेवा करता है उसका जीवन सुख शान्ति से व्यतीत होता है और उसे जीवन में सभी सुख प्राप्त होते हैं !

जो कोई भी व्यक्ति गाय को ग्रास देना चाहते हैं और समय अभाव या किसी अन्य कारण से ऐसा नहीं कर पा रहे वह हमारे ज्योतिषीय कार्यालय में 500/- रुपया जमा करा कर जानकी गौ ग्रास योजना का हिस्सा बन सकते हैं और हम आपकी तरफ से महीने भर एक गाय को एक रोटी और गुड़ का ग्रास देते रहेंगे।



संपर्क सूत्र :
शिशिर पाठक 
जन्म कुंडली एवं वास्तु विशेषज्ञ 
76, को - ऑपरेटिव कॉलोनी। 
बोकारो स्टील सिटी, Whatsapp - 09572807883
Visit my :  Gyan Pathik YouTube Channel


पितृदोष


पितृदोष

कथित तौर पर मॉडर्न होती आजकल की जनरेशन का अध्यात्म से रिश्ता टूटता जा रहा है जिसके चलते वे सभी घटनाओं और परिस्थितियों को ज्ञान के आधार पर जांचने और परखने लगे हैं। वैसे तो इस बात में कुछ गलत भी नहीं है क्योंकि ऐसा कर वे रूढ़ हो चुकी मानसिकता से किनारा करते जा हे हैं परंतु कभी.कभार कुछ घटनाएं और हालात ऐसे होते हैं जिनका जवाब  चाह कर भी विज्ञान नहीं दे पाता।

ये घटनाएं सीधे तौर पर ज्योतिष विद्या से जुड़ी है, जो अपने आप में एक विज्ञान होने के बावजूद युवापीढ़ी के लिए एक अंधविश्वास सा ही रह गया है। खैर आज हम आपको ज्योतिष विद्या में दर्ज पितृ दोष के विषय में बताने जा रहे हैं, जो किसी भी व्यक्ति की कुंडली को प्रभावित कर सकता है।

जब परिवार के किसी पूर्वज की मृत्यु के पश्चात उसका भली प्रकार से अंतिम संस्कार संपन्न ना किया जाएए या जीवित अवस्था में उनकी कोई इच्छा अधूरी रह गई हो तो उनकी आत्मा अपने घर और आगामी पीढ़ी के लोगों के बीच ही भटकती रहती है। मृत पूर्वजों की अतृप्त आत्मा ही परिवार के लोगों को कष्ट देकर अपनी इच्छा पूरी करने के लिए दबाव डालती है और यह कष्ट पितृदोष के रूप में जातक की कुंडली में झलकता है।

पितृ दोष के कारण व्यक्ति को बहुत से कष्ट उठाने पड़ सकते हैंए जिनमें विवाह ना हो पाने की समस्याए विवाहित जीवन में कलह रहनाए परीक्षा में बार.बार असफल होनाए नशे का आदि हो जानाए नौकरी का ना लगना या छूट जानाए गर्भपात या गर्भधारण की समस्याए बच्चे की अकाल मृत्यु हो जाना या फिर मंदबुद्धि बच्चे का जन्म होना, निर्णय ना ले पाना, अत्याधिक क्रोधी होना।

पितृदोष के बहुत से ज्योतिषीय कारण भी हैं, जैसे जातक के लग्न और पंचम भाव में सूर्य, मंगल एवं शनि का होना और अष्टम या द्वादश भाव में बृहस्पति और राहु स्थित हो तो पितृदोष के कारण संतान होने में बाधा आती है।

अष्टमेश या द्वादशेश का संबंध सूर्य या ब्रहस्पति से हो तो व्यक्ति पितृदोष से पीड़ित होता हैए इसके अलावा सूर्यए चंद्र और लग्नेश का राहु से संबंध होना भी पितृदोष दिखाता है। अगर व्यक्ति की कुंडली में राहु और केतु का संबंध पंचमेश के भाव या भावेश से हो तो पितृदोष की वजह से संतान नहीं हो पाती।

पितृ दोष को शांत करने के उपाय तो हैं लेकिन आस्था और आध्यात्मिक झुकाव की कमी के कारण लोग अपने साथ चल रही समस्याओं की जड़ तक ही नहीं पहुंच पाते।

अपने भोजन की थाली में से प्रतिदिन गाय और कुत्ते के लिए भोजन अवश्य निकालें और अपने कुलदेवी या देवता की पूजा अवश्य करते रहें। रविवार के दिन विशेषतौर पर गाय को गुड़ खिलाएं और जब स्वयं घर से बाहर निकलें तो गुड़ खाकर ही निकलें। संभव हो तो घर में भागवत का पाठ करवाएं।

हिन्दू धर्म में पूर्वजन्म और कर्मों का विशेष स्थान है। मौजूदा जन्म में किए गए कर्मों का हिसाब.किताब अगले जन्म में भोगना पड़ता है इसलिए बेहतर है कि अपने मन.वचन.कर्म से किसी को भी ठेस ना पहुंचाई जाए।




निवेदक :
शिशिर पाठक 
जन्म कुंडली एवं वास्तु विशेषज्ञ 
76, को - ऑपरेटिव कॉलोनी। 
बोकारो स्टील सिटी, Whatsapp - 09572807883
Visit my :  Gyan Pathik YouTube Channel

वास्तु शास्त्र

वास्तु शास्त्र 

नैऋत्य :साउथ वेस्ट नैऋत्य में पृथ्वी तत्व तथा राहु ग्रह है। राहु महाराज का चिन्ह सांप का मुंह और उसी सांप की पूँछ को केतु कहते हैं। आपको यह जानकारी होगी की पृथ्वी शेषनाग पर स्थिर है। यह पृथ्वी तत्व राहु कोण में है। पृथ्वी में गुरुत्वाकर्षण होने से एपृथ्वी तत्व स्थिरता का प्रतीक है। वास्तु पुरुष के पैर पृथ्वी तत्व में आते हैं। यह कोना सदियों के लिए स्थिरता, पावर, दूरंदेशी एवं बुद्धिमत्ता देता है। वास्तु शास्त्र

नैऋत्य कोने में रसोई होने से : 
१. १५ साल के बाद स्त्री को गर्भासय की थैली निकालने का योग आएगा 
२. स्त्री हमेशा नेगेटिव विचार का प्रदर्शन करेगी 
३. स्त्री को पैर से ले कर कमर तक के दर्द की शियकत रहेगी 
४. पैसे की तकलीफ हमेशा रहेगी 
५. स्त्री का प्रभाव घर में सब से अधिक रहेगा 
६. घर में फूट डालने में सहायक है, एक ही घर में दो रसोई हो जाएगी।         
नैऋत्य कोण बढ़ने पर : 


दक्षिण दिशा की ओर बढ़ने से कानूनी कार्रवाई का कारक है। आपके जीवन में एक गलत व्यक्ति जरुर आएगा, चाहे वो गलत जमाई हो, गलत पार्टनर हो, गलत बहू हो, चाहे गलत मित्र  हो। ऐसा व्यक्ति जिन्हें न आप निगल सकें न उगल सकें।                       

पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने से अधिक व्यय का कारक है। ऐसे घरों में पाँव दर्द की शिकायत हमेशा रहती है।        

नैऋत्य कोण कटने पर : 

पृथ्वी कोण कटा है तो वास्तु पुरुष के पैर कट जाते हैं जो वास्तु दोष है। इससे जीवन में अस्थिरता आती है। आपको हमेशा सहारे की जरूरत पड़ सकती है। पृथ्वी तत्व का कटा कोना अस्थिरता का और पैर में चोट लगने का संकेत होता है लेकिन कटा कोना इंसान को एक बार तो ऊंचाई पर ले जाता है और फिर अचानक गिराता है।                                                                    
नैऋत्य कोने के प्रवेश द्वार या मुख्य द्वार में रहने वाले लोगों की दुर्गति तय है। ऐसा मकान मुफ्त में भी नहीं लेना चाहिए।।



निवेदक :
शिशिर पाठक 
जन्म कुंडली एवं वास्तु विशेषज्ञ 
76, को - ऑपरेटिव कॉलोनी। 
बोकारो स्टील सिटी, Whatsapp - 09572807883
Visit my :  Gyan Pathik YouTube Channel



दान का महत्व

                             दान का महत्व                                                             
हिंदू धर्म में दान का विशेष महत्व बताया गया है। अक्सर लोग अमावस्या और पूर्णिमा के दिन आटे.चावल का दान करते हैं लेकिन कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिनका दान विशेष रूप से फलदायी होता है। इसलिए दान के वक्त केवल और केवल इन्हीं चीजों का दान करना चाहिए।

भगवान शिव के शिव पुराण में दान के महत्व के बारे में बताया गया है और साथ ही बताए गए हैं इसके कुछ चमत्कारिक उपाय। 

शिवपुराण में दान के संबंध में कुछ ऐसी चीजें बताई गई हैं कि जिन्हें दान करने से हर प्रकार की मनोकामना पूरी होती है। लेकिन हर प्रकार की मनोकामना के लिए अलग प्रकार की चीजे दान करनी होती है।

शिवपुराण के अनुसार यदि कोई व्यक्ति बुरे समय की मार से गुजर रहा हो तो उसे नमक का दान करना चाहिए। इससे बुरा समय टल जाता है। 

घी का दान
शिवपुराण के अनुसार जो लोग शारीरिक बीमारियों से ग्रस्त होते हैं उनके लिए घी का दान करना फायदेमंद रहता है।  

तिल का दान
शिवपुराण के अनुसार मृत्यु और भय पर विजय पाने के लिए व्यक्ति को तिल का दान करना चाहिए। इससे एक नए प्रकार की ऊर्जा भी मिलती है।

अनाज का दान
शिवपुराण के अनुसार अनाज का दान करने वाले के घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होती। 

गुड़ का दान
शिवपुराण के अनुसार सभी दानों में गुड़ का दान करने सबसे अधिक लाभकारी साबित होता है। इससे मनचाहा भोजन भी प्राप्त होता 

आपकी जन्म कुंडली एक Balance Sheet है जिसमें आपके कर्मों का लेखा.जोखा है। इन के आधार पर ही आपका जीवन संचालित हो रहा है। अपने कर्मों को अच्छा करने से किसी भी समस्या का समाधान संभव है। दूसरों की मदद और दान एक बहुत ही प्रभावी प्रक्रिया है अपने जीवन को बेहतर बनाने का और साथ ही यह भी व्रत लें कि जान बूझकर किसी का नुकसान नहीं करेंगे और किसी को कष्ट नहीं देंगे। इतने से ही जीवन संवरने लगेगा।

जीवन की हर समस्या का समाधान शास्त्रों में बताया गया है। एक उपाय तो ये है कि हम अपनी मेहनत से और स्वयं की समझदारी से इन समस्याओं को दूर करने का प्रयास करें और दूसरा उपाय है धार्मिक कार्य करें। हमें प्राप्त होने वाले सुख.दुख हमारे कर्मों का प्रतिफल ही है। पुण्य कर्म किए जाए तो दुख का समय जल्दी निकल जाता है।

शास्त्रों के अनुसार गाय, पक्षी, कुत्ता, चींटियां और मछली से हमारे जीवन की सभी समस्याएं दूर हो सकती हैं। यदि कोई व्यक्ति नियमित रूप से गाय को रोटी खिलाएं तो उसके ज्योतिषीय ग्रह दोष नष्ट हो जाते हैं। गाय को पूज्य और पवित्र माना जाता हैए इसी वजह से इसकी सेवा करने वाले व्यक्ति को सभी सुख प्राप्त हो जाते हैं। इसी प्रकार पक्षियों को दाना डालने पर  आर्थिक मामलों में लाभ प्राप्त होता है। व्यवसाय करने वाले लोगों को विशेष रूप से प्रतिदिन पक्षियों को दाना अवश्य डालना चाहिए।

यदि कोई व्यक्ति दुश्मनों से परेशान हैं और उनका भय हमेशा ही सताता रहता है तो कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए। नियमित रूप से जो कुत्ते को रोटी खिलाते हैं उन्हें दुश्मनों का भय नहीं सताता है। कर्ज से परेशान से लोग चींटियों को शक्कर और आटे डालें। ऐसा करने पर कर्ज की समाप्ति जल्दी हो जाती है।

जिन लोगों की पुरानी संपत्ति उनके हाथ से निकल गई है या कई मूल्यवान वस्तु खो गई है तो ऐसे लोग यदि प्रतिदिन मछली को आटे की गोलियां खिलाते हैं तो उन्हें लाभ प्राप्त होता है। मछलियों को आटे की गोलियां देने पर पुरानी संपत्ति पुन: प्राप्त होने के योग बनते हैं।

इन पांचों को जो भी व्यक्ति खाना खिलाते हैं उनके सभी दुख.दर्द दूर हो जाते हैं और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।

गठिया,  स्पॉन्डिलाइटिसए  स्लिप  डिस्क,  माइग्रेनएडिप्रेशन,       लकवा,  ट्यूबरक्लोसिस,  साइटिका, दांत संबंधी बीमारी से बचने एवं इनके प्रभाव को कम करने के लिए शनिदेव के मंत्र का सवा लाख जप एवं दशांश हवन करना या करवाना अत्यंत लाभदायक होता है। शनिदेव के मंत्र का जाप सायं काल में किया जाता है। विशेष जानकारी एवं परामर्श के लिए संपर्क करें। 



संपर्क सूत्र :
शिशिर पाठक 
जन्म कुंडली एवं वास्तु विशेषज्ञ 
76, को - ऑपरेटिव कॉलोनी। 
बोकारो स्टील सिटी, Whatsapp - 09572807883
Visit my :  Gyan Pathik YouTube Channel


सामूहिक अनुष्ठान से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

सामूहिक अनुष्ठान  से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी 




१ सामूहिक अनष्ठान क्या है ?


सामूहिक अनुष्ठान ऐसी शास्त्रीय व्यवस्था है जिसके द्वारा एक साथ किसी  एक अनुष्ठान में एक से ज्यादा व्यक्तियों का नाम शामिल कर उन सभी  को  एक साथ  लाभ पंहुचाया  जा सकता है।

२ सामूहिक एवं व्यक्तिगत अनुष्ठान के फल में क्या अंतर है ?


सामूहिक एवं व्यक्तिगत अनुष्ठान के फल में कोई अंतर नहीं है। दोनों ही अनुष्ठान में एक ही पद्धति अपनायी जाती है और फल देना भगवान् के हाथ में है और उनकी शक्ति और भण्डार अथाह है।

३ सामूहिक अनुष्ठान में क्या व्यक्तिगत उपस्थिति अनिवार्य है ?

सामूहिक अनुष्ठान में व्यक्तिगत उपस्थिति अनिवार्य नहीं  है। जो लोग उपस्थित होना चाहें वो संकल्प और हवन के समय उपस्थित हो सकते हैं।

४ सामूहिक अनुष्ठान की इस व्यवस्था में अभी कौन कौन से अनुष्ठान कराये जा रहे हैं ?


सामूहिक अनुष्ठान की इस व्यवस्था में अभी जो अनुष्ठान कराये जा रहे हैं उनमें प्रमुख हैं :

i     महामृत्युंजय जाप अनुष्ठान,

ii     रुद्रभिषेकम अनुष्ठान,

iii     हनुमान चालीसा पाठ अनुष्ठान,

iv    आदित्यहृदयस्तोत्र पाठ एवं हवन अनुष्ठान,

v    गणेशअथर्वशीर्ष  पाठ एवं हवन अनुष्ठान एवं,

vi     विष्णुसहस्रनाम हवन अनुष्ठान,

५ जन सामान्य के लिए इन अनुष्ठानों का क्या महत्व एवं उपयोग है ?
    
लेकिन अगर मात्र स्वास्थ्य की दृष्टि से भी देखें  तो : 

महामृत्युंजय अनुष्ठान से - आयु एवं आरोग्य,

रुद्रभिषेकम से  - किडनी एवं डिप्रेशन,

गणेशअथर्वशीर्ष से  - मिर्गी एवं वाणी सम्बन्धी,

हनुमान चालीसा से  - ऑपरेशन,  दुर्घटना एवं ब्लड सम्बन्धी, 

आदित्यहृद्यस्तोत्र से  - हार्ट एवं आँख  सम्बन्धी और 

विष्णुसहस्रनाम से  - लिवर सम्बन्धी  कष्ट को रोकने या कम करने में सहायता मिलती है। 


निवेदक :
शिशिर पाठक 
जन्म कुंडली एवं वास्तु विशेषज्ञ 
76, को - ऑपरेटिव कॉलोनी। 
बोकारो स्टील सिटी, Whatsapp - 09572807883
Visit my :  Gyan Pathik YouTube Channel

शनिवार, 12 मई 2018

Ayachi Mishra a great Personality of Mithila


Ayachi Mishra a great Personality of Mithila

In the world, if there are only 8 great scholars considered to be the eighth wonder and amazing scholar, it is that Bhavanath Mishra, who is known as Ayachi. Ayachi is known as the great thinker of the famous Sanskrit scholar of Mithila. " Ayaachi " means the person who has never asked anyone for anything.

Ayachi Mishra was a very poor brahmin. He had his entire life dead, his land was a house of pallet on this land. His wife used to be content with this wealth. She used to cultivate greens on land and both of her family members were happy. Having spent all his life eating greens, but there is nowhere to go for some help from someone.

The scholar was in his rage and he could not imagine such a scholar, nor did he see that he was, although there is no concrete proof of his birth place, Sarisab-Pahi was a resident of Village, but some people are called Andhra-Thahi village of Darbhanga district of Mithilanchal, now known as Vachaspati Nagar. He was a great devotee of Lord Shiva and spent his time in worship and devotion. Besides all these one of them worried about the fact that they had no son. According to Hindu religion, the son is the only means of the expanse of a family and after the death ritual of father and his ancestors.

Ayachi Mishra, for many years, for his son, has done penance and worship of God Shiva. One day God Shiva appeared on his own and asked him to ask for boon. Bhawanath Mishra said to a son for a son. God shiva, seeing his fate, said that he did not have a son in his fate, so he decided to take birth as his own son. After an appropriate time, a wonderful child was born. The Child's name was Shankar. Ayachi had nothing to give her wages to care for Shankar's mother in her childhood (which is called chamain in mithilanchal) and she promised to give her first earning of child Shankar to that Dagarin (Midwife).

Child Shankar was a boon of Lord Shiva. From all his infancy, he was explicitly reciting the Sanskrit verses, all the scriptures, the Vedas, Purans in memory. Although there were many scholars in Mithilanchal, but Ayachi was the only one. The Philosophy of  Scholars' Land Mithilanchal was formed. Even today Bhawanath Mishra (Ayachi Mishra) sacrificed his life for the sacrifice pf sacrifice, idol, and his life.

Shankar Mishra, son of Ayachi Mishra writes that I have nothing in my compositions, all this is my father's knowledge. Bhavanath Mishra (Ayachi) has never composed any Book or Scripture. Shankar Mishra writes that all of my knowledge I have received from my father under the jugular gynecology. Child Shankar is compared to Adi Guru Shankaracharya of Kerala.

Once a conference of scholars was convened by Raj Darbhanga, in which Bhavanath Mishra had to go in there also, child Shankar also started insisting on going to that meeting. Therefore, the mother prepared him with decorated and he boarded the elephant with his father. Ayachi and went to Raj Darbhanga assembly. There the eclipse with father was assumed. In a while, the work started by scholars. One scholar used to question, the other gave him a reply, When some scholar used to question, child Shankar would lift his hand.  When he did this many times, Darbhanga Maharaj noticed that this child wants to say something. He raised the boy Shankar and asked him to hear something. Child Shankar gave him answer that " Apan banwal sunao ki pustak ke likhal" (his own written or written in Holy Book) people began to whisper in the gathering, people were saying that what this will speak is a child. That is when child Shankar started to say -

" Balo aham jagdananda, mame bala saraswati,
Apurne panchme varshe, Varenyam jagatrayam "

Upon hearing, Darbhanga Maharaj was very pleased and provided him with a diamond neckless form. The child Shankar came home with a neckless and gave it to his mother. Great child Shankar, who was himself the incarnation of Lord Shiva, his mother could not have been an ordinary mother. Although his mother was very poor but he was the mother of Shankar and wife of Ayachi. Therefore to his promise, he gave his child's first earning to the nurse, who was serving the childhood during the childbirth. There can be nothing greater than the value of the world and sacrifice of the world and it is impossible for a normal women. 

See amazing play of sacrifice he was not accepting the neck less and reached the door of the castle to return the king to give that up. the soldiers of the king considered him a thief and caught  him and presented him before the king. The King, after seeing that neckless  recognized that I had gifted it to child Shankar. That's when the nurse told the whole story. The king called Ayachi Mishra for varification. Knowing the reality, the king's mind became gaudgad and glorified that there are such honest, committed people residing in our state. That the nurse created many temples and ponds with that money. Even today, Basopatti has a small pond named Chamainiya Pokhar (Pond) which is the largest pond in that area.

This context teaches us the art of living life. It teaches us that it depends on ourselves that we are dependent on whatever means we have, and do not spread the hands to anyone. There is a massage of simplifying life for our future generations. Do not spread hands in front of anyone in any opposite situation. Use your time in earning knowledge, follow your world. Ultimately, we can say that the value of physical objects is negligible in front of the truth.

I am proud that Darbhanga is my birthplace, we have the character of Ayachi Mishra, Shankar Mishra and his wife, devoted to the word, philosophy, sacrifice, the genre of living life. I bow to them peacefully.

By : Ajay Kumar Thakur

मिथुन राशि वालों के लिए मित्र और शत्रु ग्रह !

मेष राशि नमस्कार दोस्तों, आज से सभी 12 राशियों की जानकारी देने के लिए   एक श्रृंखला सुरू करने जा रही हैं जिसमे हर दिन एक एक राशि के बारे में...