जन्म कुंडली मिलान में जन्म लग्न कुंडली का महत्व
आमतौर से जन्म कुंडली मिलान का अर्थ गुण मिलान और मंगल दोष का सम्यक हो जाना समझा जाता है और इस प्रक्रिया में प्रस्तावित वर एवं वधू के व्यक्तिगत जन्म लग्न कुंडली को कोई महत्व नहीं दिया जाता है। इसी कारण से जन्म कुंडली के मिलान के बाद भी विवाह के बाद आपसी मतभेद देखने को मिलता है और लोगों का भरोसा इस पूरी प्रक्रिया पर ही कम होता जा रहा है। जन्म कुंडली मिलान में सबसे महत्वपूर्ण बात व्यक्तिगत कुंडलीयों का सामंजस्य है जिसमें चंद्रमा और शुक्र की स्थिति का मूल्यांकनए लग्नेश की मित्रता तथा सप्तम अष्टम एवं पंचम भाव का मूल्यांकन परम आवश्यक है।
गुण मिलान इस पूरी प्रक्रिया का बहुत ही छोटा हिस्सा है।
नोट : कृप्या इस सूचना को अपने मित्रों को फारवर्ड करें। (forward this message to your friends)