नौकरी में प्रमोशन के उपाय
जो व्यक्ति सरकारी या गैर सरकरी नौकरी पेशा में कार्यरत हैं एवं उनका प्रमोशन नहीं हो रहा है, वे अपने पदोन्नति ओ सैलरी इंक्रीमेंट के इन्तजार में है यह लेख उनके लिए यह लेख अनुपम वरदान साबित होगा। हमारे ज्योतिष विद्या में दशम भाव कर्म का होता है दशम भाव मे स्थित ग्रह तथा राशि यदि अनुकूल नहीं होता है तो उस जातक को पदोन्नति में कठिनाइओं का सामना करना पड़ता है। सूर्य, शनि, गुरू, बुध इत्यादि ग्रहों के भाव तथा इन ग्रहो के उच्य तथा नीच होने के संयोग से व्यक्ति का कर्म भाव प्रभावित होता है। इन सब दोष को दूर करने के लिए भारतीय ज्योतिष विद्या में, लाल किताब में तथा कुछ टोटके जिसमें से कोई एक या दो उपाय को लगातार करने पर जातक को अवश्य ही सफलता मिलती है -
मंत्र तथा पूजा-पाठ के द्धारा -
1) शनिवार को सूर्यादय के पहले अपना बिस्तर छोड़ दें, नित्य क्रिया से निवृŸा होकर शनिदेव की पूजा करें तथा निम्न मंत्र का पाठ 1008 बार रूद्राक्ष के माला से करें
ऊँ नम: भगवती पद्मावती ऋद्धि.सिद्धि दायिनी दुख.दारिद्रय हारिणी श्रीं श्रीं ऊँ नमरू कामाक्षाय ह्रीं ह्रीं फट् स्वाहा।
2) जातक की पत्नी को लाल या गुलाबी वस्त्र धारण करके कनकधारा स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।
3) जातक की पत्नी को लाल या गुलाबी वस्त्र धारण करके मंगलचण्डी स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।
4) जातक को तरक्की के लिए गुरूवार को पीला वस्त्र धारण करना चाहिए, दान में चने की दाल, पीला केला या पीला वस्त्र दान करें यथा संभव पीला भोजन करने का भी प्रयास करें।
5) ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुण्डाय धीमहि ! तन्नो दंती प्रचोदयात !
गणेशजी के इस मंत्र का नित्यप्रतिदिन पाठ करें।
6) ॐ शं शनैश्चराय नम:। मंत्र का 108 बार मंत्रों का जाप करेंए ऐसा करने से नौकरी में प्रमोशन मिलता है।
7) शिव को प्रसन्न करें . श्री शिवाय नमरू श्री शंकराय नमरू श्री महेशवराय नमरू श्री सांबसदाशिवाय नमरू
8) गणेश जी को प्रसन्न करें - ॐ श्री गणेशाय नम: गं गणपतये नम: ॐ गं गणपतये नमरू ॐ गं ॐ
9) तरक्की के लिए गायत्री मंत्र का पाठ करें - ॐ भूर्भुवरू स्वः। तत्सवितुर् वरेण्यं ।।भर्गो देवस्य धीमहि। धियो योनः प्रचोदयात्।
इन उपायों में से किसी एक टोटके को लगातार करते रहें -
1) पीपल के पत्ते की माला बनाकर हनुमान जी को चढायें।
2) सात तरह का आनाज लेकर किसी मैदान, पार्क या अपने छत पर बिखड़ा दे चिड़ियों को खाने के लिए।
3) गेहुं एवं गुड़ को किसी बर्तन में रख कर किसी गाय को श्रद्धापूर्वक एवं स्नेह के खिलायें।
4) गोमती चक्र को चाँदी के तार में बांध कर हमेशा अपने पास रखें। यह कार्य शुक्लपक्ष के सोमवार को करें।
5) अपने घर में बजरंगबली का उड़ता हुआ तश्वीर लगायें एवं उनके सामने हनुमान चालिसा का पाठ करें।
6) मंगलवार तथा शिनिवार को बड़गद के पत्ते पर आटे का दिया जलाकर हनुमान जी के मंदिर में रखें।
7) हरे रंग के कपड़े में एक इलाइची बांध कर अपने सिरहाने में रखें तथा सुबह में किसी बाहरी व्यक्ति को दें।
8) हनुमान मंदिर में मीठा पान चढाएं।
9) शनिदेव का पूजन करें तथा बीज मंत्र का जाप करें।
10) सूर्यदेव का पूजन करें तथा बीज मंत्र का जाप करें।
11) हनुमान जी का पूजन करें, हनुमान चालीसा का पाठ रात्रि में 12 बजे के बाद करें, बीज मंत्र का जाप करें।
12) मंगलवार को बजरंगबाण का पाठ करें।
13) मंगलवार को बजरंगबली के मंदिर में सिंदूर अर्पण करें।
14) मंगलवार तथा शनिवार को बजरंगबली के मंदिर में दीप दान करें।
15) घर से निकलते वक्त अपने साथ आटा एवं गुड़ लेकर जाए एवं जहाँ गाय मिले उसे खिला दें कल्याण होगा।
17) प्रातः काल में सूर्य देवता को जल अर्पण करें।
लाल किताब के अनुसार उपाय एवं टोटके -
1) उस कुंआ में दूध डालें जिसमें पानी न हो।
2) काला कम्बल किसी गरीब को दान करें।
3) सात तरह के आनाज चिड़ियों को खिलायें।
---------------