recite and explain their happyness in comming of Vasant season लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
recite and explain their happyness in comming of Vasant season लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 29 जनवरी 2018

Welcome of Vasant


स्वागत हे वसंत

============


स्वागत हे वसंत
देखो ऋतुओं का राजा बसंत आया।

सब अलिकुल अब वाद्य यंत्र बजाओ।
खग शिखि समूह अब नृत्य दिखाओ।।
आम्रमंजरियों का मुकुट पहनाओ।


देखो ऋतुओं का राजा बसंत आया।

सरसों के पीले गालों को देखो।
गेहूँ के रसवन्ती, बालों को देखो।
फूलों के मकरन्दी धारा को देखो।। 



देखो ऋतुओं का राजा बसंत आया।

राधे-श्याम का जो मिलन ऋतु है।
सीता-राम का जो युगल ऋतु है।।
वसंत कवियों का गीत काव्य है।


देखो ऋतुओं का राजा बसंत आया।

आनंद उल्लास का प्रतीक वसंत है।
वसंत पुलकित आनंदित करता सबको।
हे युवा नूतन किसलय से श्रृंगार कर।

देखो ऋतुओं का राजा बसंत आया।

==========



Contact :
Ajay Kumar Thakur
Gyan Pathik
Bokaro Steel City, Jharkhand
Whatsapp No.9835761483
Visit my Gyan Pathik YouTube Channel






मिथुन राशि वालों के लिए मित्र और शत्रु ग्रह !

मेष राशि नमस्कार दोस्तों, आज से सभी 12 राशियों की जानकारी देने के लिए   एक श्रृंखला सुरू करने जा रही हैं जिसमे हर दिन एक एक राशि के बारे में...