जानकी गौ ग्रास योजना
वर्तमान समय में लगभग हर आदमी के जीवन में कोई न कोई परेशानी चल रही हैण् ऐसा कोई भी आदमी नहीं है जो की अपने जिन्दगी से पुरी तरह संतुष्ट हो और पुरी तरह से सुखी होण् शास्त्रों में हमारे जीवन से जुडी प्रत्येक छोटी बड़ी समस्या के निवारण बताया गया है! एक उपाय तो यही है की हम अपनी मेहनत और बुद्धि से इन् समस्याओं का समाधान करें और दूसरा तरीका यह है की हम धार्मिक कर्म करेंण् पूजापाठ करें !
हमारे जीवन में जितने भी सुख दुःख आते हैं वो सब हमारे द्वारा किये गए कर्मों के कारण ही आते हैं, यदि हम अच्छे कर्म करते हैं तो दुःख का समय जल्दी निकल जाता हैण् हमारे शस्त्रों में पांच जीव ऐसे बताये गए हैं की जिनको खाना खिलाने से हमारे जीवन में आने वाली सभी समस्या दूर हो जाती हैं व् जीवन में सुख शान्ति आती है !
इनमें सब से प्रमुख है गाय।गाय को रोटी या हरी घास खिलानी चाहिये, गाय को रोटी या हरी घास खिलाने से बहुत से चमत्कारिक फल मिलते हैं, व्यक्ति की कुंडली में जितने भी गृह दोष होते हैं वो सब शान्त हो जाते हैं, गाय को पूजनीय और पवित्र पशु माना जाता है, जो व्यक्ति गाय की सेवा करता है उसका जीवन सुख शान्ति से व्यतीत होता है और उसे जीवन में सभी सुख प्राप्त होते हैं !
जो कोई भी व्यक्ति गाय को ग्रास देना चाहते हैं और समय अभाव या किसी अन्य कारण से ऐसा नहीं कर पा रहे वह हमारे ज्योतिषीय कार्यालय में 500/- रुपया जमा करा कर जानकी गौ ग्रास योजना का हिस्सा बन सकते हैं और हम आपकी तरफ से महीने भर एक गाय को एक रोटी और गुड़ का ग्रास देते रहेंगे।
संपर्क सूत्र :
शिशिर पाठक
जन्म कुंडली एवं वास्तु विशेषज्ञ
76, को - ऑपरेटिव कॉलोनी।
बोकारो स्टील सिटी, Whatsapp - 09572807883
Visit my : Gyan Pathik YouTube Channel
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks to read my blog, I welcome you to visit again my blog.