This blog site covers a larger area of Societies contemporary situations, Hindu religious platform, a wide segment of Hindu God most powerful mantras and stotras like Ganpati Mantras, Ved Mata Gayatri Mantras, Ma Lakshmi and Kuber Mantras, Shiv Mantras, Navagrah Mantras, Maa Durham Mantras, Sidhhi Mantras, Vashikaran Mantras and different types of Dainik & vishishtha Pura Path vidhi. Havan, rudrabhishek, mahamrityunjay jap jyotishiy paramarsh, vastu dosh niwaran etc
सोमवार, 29 जनवरी 2018
Welcome of Vasant
स्वागत हे वसंत
============
स्वागत हे वसंत |
सब अलिकुल अब वाद्य यंत्र बजाओ।
खग शिखि समूह अब नृत्य दिखाओ।।
आम्रमंजरियों का मुकुट पहनाओ।।
देखो ऋतुओं का राजा बसंत आया।
सरसों के पीले गालों को देखो।
गेहूँ के रसवन्ती, बालों को देखो।
फूलों के मकरन्दी धारा को देखो।।
देखो ऋतुओं का राजा बसंत आया।
राधे-श्याम का जो मिलन ऋतु है।
सीता-राम का जो युगल ऋतु है।।
वसंत कवियों का गीत काव्य है।
देखो ऋतुओं का राजा बसंत आया।
आनंद उल्लास का प्रतीक वसंत है।
वसंत पुलकित आनंदित करता सबको।
हे युवा नूतन किसलय से श्रृंगार कर।
देखो ऋतुओं का राजा बसंत आया।
==========
Contact :
Contact :
Ajay Kumar Thakur
Gyan Pathik
Bokaro Steel City, Jharkhand
Whatsapp No.9835761483
Visit my Gyan Pathik YouTube Channel
Poem on Maa Saraswati
सरस्वती वंदना
जयति जय माँ वरदायनी।।
ज्ञान पुँज से ज्योति जगा दे।
दया मातु एक बार तु कर दे।
निश्कलंक चरित गुण कर दे।।
जयति जय माँ शारदे।
जयति जय माँ वरदायनी।।
जयति जय माँ शारदे।
जयति जय माँ वरदायनी।।
जयति जय माँ शारदे।
जयति जय माँ वरदायनी।।
जयति जय माँ शारदे।
जयति जय माँ वरदायनी।।
जयति जय माँ शारदे।
जयति जय माँ वरदायनी।।
नवल चेतना बाल बृन्द में भर दे।
नवल कंठ वह नवल छन्द दे।
माता स्वर में स्वर तू भर दे।।
जयति जय माँ शारदे।
जयति जय माँ वरदायनी।।
जप तप नही जानु, अर्घ मंत्र दे।
काट सकु मैं अंधकार को शस्त्र दे।
मै मूरख, तू ज्ञान का दिव्यास्त्र दे।।
जयति जय माँ शारदे।
जयति जय माँ वरदायनी।।
-----
Contact :
Ajay Kumar Thakur
Gyan Pathik
Bokaro Steel City, Jharkhand
Whatsapp No.9835761483
Visit my Gyan Pathik YouTube Channel
शुक्रवार, 12 जनवरी 2018
Most powerful Ganesh mantras of Ganesh
www.gyanpathik.blogspot.com
-----
Contact :
श्री गणेश संकटनाशन स्तोत्र
नमस्कार दोस्तों मैं अजय कुमार ठाकुर आप सभी का ज्ञान पथिक ब्लाॅगस्पाॅट पर स्वागत करता हूँ। आज हम भगवान गणेश जी के एक नये स्त्रोत्र के बारे में चर्चा करेंगे और आप सभी को इस मंत्र के महत्व और इसके अप्रत्यशित परिणाम के बारे में बतायेंगे।
संकटनाशनगणेश स्त्रोत्र एक अत्यंत प्रभावी स्त्रोत्र है इसके स्मरण मात्र से सभी विघ्नों का नाश होता है। यदि प्रति दिन इसका पाठ किया जाय तो व्यक्ति को सभी परेशानियों से छुटकारा मिलने लगता है। सभी देवताओं में श्रीगणेश जी का प्रथम स्थान है यदि इनका पूजन दूर्वा, मोदक तथा घी के दिये जलाकर किया जाय तो मनुष्य के जीवन में किसी प्रकार की परेशानी नही आती है। प्रातः काल इस मंत्र का जप 21 दिनों तक करने से व्यक्ति की सभी मनोकामना पूर्ण होती है। भगवान गणेश जी को ब्रम्हा, विष्णु तथा महेश का रूप माना गया है। पंच देवता तथा नवग्रह इत्यादि सभी गणपति के रूप माने गये हैं।
यह मंत्र रहस्य का वर्णन स्वयं महर्षि नारद जी मुख से प्राप्त हुआ है । सामान्यतः हिन्दु धर्म में जब भी कोई नया कार्य प्रारंभ किया जाता है तो उसकी सफलता के लिए गणपति स्त्रोत्र का का पाठ जरूर किया जाता है जो कि भगवान गणेश जी को अति प्रिय है। यह स्त्रोत्र इस प्रकार है:-
इसके भवार्थ इस प्रकार हैं -
महर्षि नारद जी कहते हैं:
पार्वती पुत्र श्रीगणेश जी को सिर झुकाकर प्रणाम करें और फिर अपनी आयु, मन में संकल्प किये कार्य और अर्थ की सिद्वि के लिए श्रीगणेशजी का नित्य स्मरण करें।।1।।
पहला टेढे मुखवाले, दूसरा एक दाँत वाले, तीसरा काली और भूरी आँख वाले, चैथा हाथी जैसे मुख वाले ।। 2।।
पाँचवा बड़े पेट वाला, छठा विकराल शरीर वाला, साँतवा विघ्नों का नाश करने वाले राजाधिराज, तथा आठवाँ धूसर वर्ण वाले ।। 3 ।।
नवाँ जिसके ललाट पर स्वयं चन्द्र सुशोभित हैं, दसवाँ विनायक, ग्यारहवाँ गणपति एवं बारहवाँ गजानन ।। 4 ।।
जो मनुष्य इन बारह नामों का पाठ प्रातः, मध्यान्ह एवं संध्या काल में करता है उस व्यक्ति के जीन्दगी में किसी प्रकार का भय नहीं रहता है। ।। 5 ।।
यदि विद्यार्थी इसका पाठ करते हैं तो उनको विद्या की प्राप्ति होती है, धन की इच्छा रखने वालों को धन की प्राप्ति होती है, पुत्र की इच्छा रखने वाले को पुत्र की प्राप्ति होती है, और मोक्ष की कामना करने वाले को मोक्ष की प्राप्ति होती है ।। 6 ।।
जो व्यक्ति इस गणपति स्त्रोत्र का पाठ प्रातः, मध्यान्ह एवं संध्या काल में छः महीने तक करता है तो उसे मनोवांछित फल प्राप्त होता है और एक वर्ष में पूर्ण सिद्वि प्राप्त होती है।। 7।।
यदि कोई व्यक्ति इस स्त्रोत्र को हाथ से लिख कर आठ ब्राम्हण को दे दे तो उसे गणेश जी की कृपा से सभी प्रकार की विद्या प्राप्त होती है।। 8।।
इसी के साथ मै आपसे विदा लेता हुँ और कामना करते हैं कि ईश्वर की अनुकम्पा सदा आप पर बनी रहे। एैसी ज्ञानचर्चा होती रहेगी मैं तो बस निमित्त मात्र हूँ। तो आइये इस ज्ञान वार्ता में सहभागी बनें। और इस ब्लाॅग को सब्सक्राइब करें और लाइक करें जिससे हमारे अगले ब्लाॅग की जानकारी आपको मिल सके और मेरा भी मनोबल बना रहे।
-----
Contact :
Ajay Kumar Thakur
Gyan Pathik
Bokaro Steel City, Jharkhand
Whatsapp No.9835761483
Visit my Gyan Pathik YouTube Channel
https://youtu.be/jCZeUT9sPuo
सोमवार, 8 जनवरी 2018
Hindu God most powerful mantras
https://youtu.be/Qy1gk_zPxKI
Om Gam Ganpatye Namah
(Some powerful mantras of Lord Ganesha, you can get success in your life through these mantras)
-----------------------------------
Shree Ganeshay Namah
-----------------------------------
ऊँ गं गणपतये नमः
1) मंत्र: - गणेश गायत्री मंत्र
"ऊँ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि, तन्नो दन्ती प्रचोदयात।"
2) मंत्र: तांत्रिक गणेश मंत्र
"ऊँ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड गणपति गुरू गणेश।
ग्लौम गणपति, ऋद्धि पति, सिद्धि पति। करों दूर क्लेश।।"
3) मंत्र: गणेश कुबेर मंत्र
ऊँ नमो गणपतये कुबेर येक द्रिको फट् स्वाहा।
(Some powerful mantras of Lord Ganesha, you can get success in your life through these mantras)
-----------------------------------
Shree Ganeshay Namah
-----------------------------------
ऊँ गं गणपतये नमः
नमस्कार मैं अजय कुमार ठाकुर " ज्ञान पथिक " ब्लाॅगस्पाॅट पर आपका स्वागत करता हूँ। इस चैनल के माध्यम से मैं आपको नित नवीन ज्ञान से अभिसिंचित करने का प्रयास करता रहूँगा।
दोस्तों " ज्ञान पथिक " ब्लाॅगस्पाॅट का यह पहला कदम है। इस ब्लाॅग का मुख्य उद्देेश्य विभिन्न प्रकार के ज्ञानवर्धक और उपयोगी तथ्य आप सबों तक पहँुचाना है। बुधवार का दिन श्री गणेश भगवान का होता है। मेरा यह पहला ब्लाॅग श्री गणेश भगवान को समर्पित करता हूँ।
आज मैं भगवान गणेश के 2-3 ऐसे चमत्कारिक मंत्र बताने वाला हूँ जो आपके जीवन कोें खुशहाली से भर देगा। हमें अटल विश्वास है कि जिंदगी की सारी खुशियाँ, शांति, समृद्धि आपकी झोली में भर देंगें गणेशजी ।
तो आईये इस पुनित यज्ञ को आपके सहयोग से आगे बढ़ायें । आपको बस आस्था, विश्वास और श्रद्धा के साथ 11 दिन तक 108 बार इस मंत्र का जाप करना है। यह निश्चित ही आपको प्रत्येक कार्य में सफलता दिलायेगा। मुझे आशा ही नहीं पुर्ण विश्वास है और ऐसा धर्म ग्रन्थों में भी कहा गया है।
यह मंत्र इतना पवित्र, शक्तिशाली और चमत्कारिक है कि इसके उच्चारण मात्र से ही मानव कल्याण प्रारम्भ हो जाता है परन्तु इस मंत्र का जप के दरम्यांन कुछ सावधानियां अत्यावश्यक है। अन्यथा पुरा जप निरर्थक चला जायेगा, तो आइये हम जानते है कि जाप के क्रम में कौन कौन सी सावधानियाँ रखनी है: -
1) इस समय व्यक्ति को पूर्ण सात्विक रहना चाहिए।
2) किसी भी व्यक्ति पर क्रोध नहीं करना है।
3) मांस, मछली, अंडे का प्रयोग नहीं करना है।
4) मदिरा, घूम्रपान या किसी प्रकार के नशा का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
5) परस्त्री संबंधों से दूर रहना चाहिए।
भगवान श्री गणेश अपने हर रूप में सुख, शांति, समृद्धि का वरदान देते हैं। उनकी हर आराधना और ध्यान फलदायक होता है। वह सौभाग्य और मंगल प्रदाता हैं। आइये हम जानते है कि वे कौन से चमत्कारी मंत्र है जो विधिवत जाप करने पर मात्र 11 दिन में ही जीवन में खुशियों की बरसात करतें हैं और जीवन को बदलने की क्षमता रखतें हैं।
1) मंत्र: - गणेश गायत्री मंत्र
"ऊँ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि, तन्नो दन्ती प्रचोदयात।"
यह गणेश गायत्री मंत्र का 11 दिन तक शुद्ध और सात्विकता के साथ शांत मन से 108 बार जाप करने से गणेशजी की विशिष्ट कृपा होती है। गणेश मंत्र के जाप से व्यक्ति का भाग्य चमक जाता है और हर कार्य अनुकूल सिद्ध होने लगता है।
2) मंत्र: तांत्रिक गणेश मंत्र
"ऊँ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड गणपति गुरू गणेश।
ग्लौम गणपति, ऋद्धि पति, सिद्धि पति। करों दूर क्लेश।।"
11 दिन तक इस मंत्र का 108 बार जप करने पर व्यक्ति के जीवन में सारे दुःख और क्लेश समाप्त हो जाते हैं। धन, धान्य, संपŸिा , समृद्धि, खुशियाँ, वैभव, पराक्रम, विद्या और शांति की प्राप्ति होती है।
3) मंत्र: गणेश कुबेर मंत्र
ऊँ नमो गणपतये कुबेर येक द्रिको फट् स्वाहा।
इस मंत्र को भी 11 दिन तक 108 बार जप करते हैं तो यह मंत्र अपार लक्ष्मी देने वाला है। गणेशजी की पूजा करने के बाद गणेश कुबेर मंत्र का 11 दिन तक नियमित रूप से जाप करने से व्यक्ति को से व्यक्ति को धन प्राप्ति के नवीन स्त्रोत के द्वार खुल जाते हैं और जीवन में खुशियाँ दस्तक देने लगती है।
यह प्रयोग आप बुधवार के दिन ही प्रारंभ करें। स्नान करके पूर्ण रूप से शुद्व होकर श्री गणेश भगवान को दूर्वा , हल्दी और चंदन चढाकर इन तीनो मंत्र का जाप 11 दिन तक 108 बार करते हैं तो आपके जीवन में खुशियाँ, सुख, शांति, समृद्धि धन और सम्पत्ती की कमी नहीं रहेगा। आपके घर में साक्षात लक्ष्मी का निवास होगा।
इसी के साथ हम आपसे विदा लेते है और कामना करते हैं कि ईश्वर की अनुकम्पा सदा आप पर बनी रहे। एैसी ज्ञानचर्चा होती रहेगी मैं तो बस निमित्त मात्र हूँ। तो आइये इस ज्ञान वार्ता में सहभागी बनें। और इस ब्लाॅग को सब्सक्राइब करें और लाइक करें जिससे हमारे अगले ब्लाॅग की जानकारी आपको मिल सके और मेरा भी मनोबल बना रहे।
Contact :
Ajay Kumar Thakur
Gyan Pathik
Bokaro Steel City, Jharkhand
Whatsapp No.9835761483
Visit my Gyan Pathik YouTube Channel
Contact :
Ajay Kumar Thakur
Gyan Pathik
Bokaro Steel City, Jharkhand
Whatsapp No.9835761483
Visit my Gyan Pathik YouTube Channel
-----
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
मिथुन राशि वालों के लिए मित्र और शत्रु ग्रह !
मेष राशि नमस्कार दोस्तों, आज से सभी 12 राशियों की जानकारी देने के लिए एक श्रृंखला सुरू करने जा रही हैं जिसमे हर दिन एक एक राशि के बारे में...
-
श्री राम नाम की महिमा मर्यादापुरूषोत्तम भगवान श्री राम का जन्म चैत्र शुक्ल पक्ष में नवमी तिथि को अयोध्या में हुआ था। ...
-
छठ पर्व धर्म और आस्था का प्रतीक छठ पर्व एक सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक त्योहार है जो सूर्य देव को समर्पित है, यह पर्व पृथ्वी पर जीवन और ...
-
Ganesh Pancharatna Psalm ===================== Ganesh Chaturthi is considered as the best for the cultivation of Ganesha. By worship...