This blog site covers a larger area of Societies contemporary situations, Hindu religious platform, a wide segment of Hindu God most powerful mantras and stotras like Ganpati Mantras, Ved Mata Gayatri Mantras, Ma Lakshmi and Kuber Mantras, Shiv Mantras, Navagrah Mantras, Maa Durham Mantras, Sidhhi Mantras, Vashikaran Mantras and different types of Dainik & vishishtha Pura Path vidhi. Havan, rudrabhishek, mahamrityunjay jap jyotishiy paramarsh, vastu dosh niwaran etc
सोमवार, 23 अप्रैल 2018
शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018
Ganesh Pancharatna Psalm
Ganesh Chaturthi is considered as the best for the cultivation of
Ganesha. By worshiping this 10 days, Lord Ganesha gives a boon to the seeker of
all accomplishments and desires. In the morning, after reading the meditation
of the Shree Ganesh Pancharatna, all the desires of the person are completed.
The importance of this psalm created by Adi Guru Shankaracharya is unique.
Ganesh Pancharatna saint by Adi Guru Shankaracharya|
Muda karatt modakam sada vimukti sadhkam|
Kaldharavasantkam vilasilok hkshakam|
Anjykaik nayakam vinashitebha daityakam|
Natashubhashu nashkam namami tam vinayakam||1||
Natetirati bhikaram navoditark bhaswaram|
Namtsurari nirjaram natadhikaududdharam|
Sureshwaram nadhiswarm gajeswaram ganeshwarm|
Maheswarm tamashraye pratparam nirantaram||2||
Samast lok shankaram nirast daitya kunjaram |
Daretarodaram varam varebh vaktramraksharam|
Kripakaram kshamakaram mudakaram yashashkaram|
Manaskaram namaskritam namskaromi bhaswaram||3||
Akinchnarti marjanam chirantnokti bhajanam|
Purari poorva nandanam surari garv charvanam|
Prapanch nash bhishanam dhananjyadi bhushanam|
Kapol danvaram bhaje puran varanam||4||
Nitanti kanti dant kanti mant kanti katmajam|
Achintya roopmant heen mantray krintanam|
Hridantare nirantaram vasantmev yoginam|
Tamekdantmev tam vichintayami santatam||5||
Mahaganesh panchratnamadaren yonvaham|
Prajalpati prabhatake haridi smaran ganeshwarm|
Arogatamdoshatam susahitim suputratam|
Samahitayu rashtabhooti mabhyupaiti sochirat||
Iti Shri Shankracharya virachitam Shri Mahaganesh Panchratnam sampurnam.
Its implications are as follows:
I offer Goddess Ganesha with modak with his hands, which is the
provider of salvation. The moon whose heads are crowned like a
crown is King of King, who killed the elephant named Gazasur and
demolished the sins of all the people worshiping Ganesha. || 1||
I pay constant attention to Lord Ganesha, who are not dedicated,
who shine like the Usha period, which all the monsters and deities
respect, which are the best in God.||2||
I bow my mind before the shining Lord Ganapati, who is the provider
of all the happiness of the world, who killed the Gazasur demon, who
has a big stomach, has a beautiful face like an elephant, which is
indestructible, even forgiveness Forgive and provide happiness and
fame, and are the providers of wisdom || 3 ||
I worship those elephants like God who remove the pain of the poor,
who is the abode of Om, who is the first son of Lord Shiva, who is
going to destroy the enemies of God, who are fierce like destruction,
Those who are wicked like a yard and are Dhananjay and bear the
snake as their jewelery || 4 ||
I always reflect that God with tender teeth, whose teeth are very
beautiful, whose form is immortal and indestructible, who remove all
obstacles, and who always live in the heart of Yogis. || 5 ||
The person who recites this psalm in the morning, the person who
remembers the five gems of Lord Ganesha, in his pure heart, will
immediately recover his body from scars and make life healthy, he
will get the peak of education, long life, peace And with happiness,
it will prosper with spiritual and physical prosperity.
चतुःश्लोकी भागवतम्
चतुःश्लोकी भागवतम्
=================
श्रीमद्भागवत पुराण हिन्दु धर्म के सर्वाधिक आदरणीय पुराण है। इस पुराण में 12 स्कंध हैं जिसमें श्री विष्णु के अवतारों का वर्णन किया गया है। भागवत का अर्थ, अर्थात भगवान विष्णु की उपासना, श्री विष्णु की भक्ति और श्री विष्णु की सेवा करने वाला, ईश्वर या श्रीहरि का भक्त होता है। वैसे तो श्री विष्णु अनंत और अपरंपार हैं। इसलिए कहा गया है कि -
‘‘हरि अनंत हरि कथा अनंता। कहइहिं सुनहिं बहुबिधि सब संता।।’’
कहा जाता है कि श्री विष्णु अनंत हैं और अपरंपार हैं इसी प्रकार उनकी कथा भी अनंत है विभिन्न प्रकार के संत विभिन्न प्रक्रार से कथा सुनते हैं और सुनाते हैं। आज के इस भौतिक युग में अधिकांश लोगों के पास 7 दिनों तक भागवत कथा श्रवण के लिए समय नहीं होता है।
ब्रम्हाजी के द्धारा श्री नारायण की स्तुति करने पर भगवान विष्णु ने उन्हें सम्पूर्ण भागवत का सार केवल चार श्लोकों में सुनाया था। वही चार श्लोक चतुःश्लोकी भागवत है। कलियुग में इस चतुःश्लोकी भागवत के पठन एवं श्रवण मात्र से सम्पुर्ण भागवत कथा का फल प्राप्त होता है। जो इस प्रकार हैं -
चतुःश्लोकी भागवतम्
===============
===============
श्रीभगवानुवाच-
ज्ञानं परमगुह्यं मे यद्विज्ञानसमन्वितम्।
सरहस्यं तदड्गं च गृहाण गदितं मया।।1।।
यावानहं यथाभावो यद्रूपगुणकर्मकः।
तथैव तत्वविज्ञानम् अस्तु ते मदनुग्रहात्।। 2।।
अहमेवासमेवाग्रे नान्यद्यत्सदसत्परम्।
प्श्चादहं यदेतच्च योऽवशिष्येत सोऽस्म्यहम्।। 3।।
ऋतेऽर्थं यत्प्रतीयेत न प्रतीयेत चात्मनि।
तद्विद्यादात्मनो मायां यथाऽऽभासो यथा तमः।। 4।।
यथा महान्ति भूतानि भूतेषूच्चावचेष्वनु।
प्रविष्टान्यप्रविष्टानि तथा तेषु न तेष्वहम्।। 5।।
ऐतावदेव जिज्ञास्यं तत्वजिज्ञासुनात्मनः।
अन्वयव्यतिरेकाभयां यत्स्यत्सर्वत्र सर्वदा।। 6।।
एतन्मतं समातिष्ठ परमेण समाधिना।
भवान् कल्पविकल्पेषु न विमुह्यति कर्हिचित्।। 7।।
इति श्रीमद्भागवत महापुराणेऽष्टादशसाहस्त्र्यां सहितायां वैयासिक्यां द्वितीस्कन्धे भगवद्ब्रम्ह संवादे चतुःश्लोकी भागवतं समाप्तम्।
श्रीभगवान बोले - (हे चतुरानन) मेरा जो ज्ञान परम गोप्य है, विज्ञान (अनुभव) से युक्त है और भक्ति के सहित है उसको और उसके साधको मैं कहता हूँ सुनो ।। 1 ।।
मेरे जितने स्वरूप हैं, जिस प्रकार मेरी सत्ता है और जो मेरे रूप , गुण, कर्म हैं, मेरी कृपा से तुमको उसी प्रकार तत्व का विज्ञान हो ।। 2।।
सृष्टि के पूर्व केवल मैं ही था, मेरे अतिरिक्त जो स्थूल, सूक्ष्म या प्रकृति हैं, इनमें से कुछ भी नही था सृष्टि के पश्चात् भी मै ही था, जो यह जगत (दृश्यमान) है, यह भी मैं ही हूँ और प्रलयकाल में जो शेष रहता है वह मैं ही हूँ।। 3 ।।
जिसके कारण आत्मा में वास्तविक अर्थ के न रहते हुए भी उसकी प्रतीति हो और अर्थ के रहते हुए भी उसकी प्रतीति न हो, उसी को मेरी माया जानो; जैसे आभास (एक चन्द्रमा मे दो चन्द्रमा का भ्रमात्मक ज्ञान) और जैसे राहु (राहु जैसे ग्रहमडलों में स्थित होकर भी नहीं दिख पड़ता है)।। 4।।
जैसे पाँच महाभूत उच्चावच भौतिक पदार्थों में कार्य और कारण भाव से प्रविष्ट और अप्रविष्ट रहते हैं, उसी प्रकार मैं इन भौतिक पदार्थों में प्रविष्ट और अप्रविष्ट रहता हूँ (इस प्रकार मेरी सत्ता है)।। 5।।
आत्मा के तत्व जिज्ञासु के लिये इतना ही जिज्ञास्य है, जो अन्वयव्यतिरेक से सर्वत्र और सर्वदा रहे वही आत्मा है।। 6।।
चित्त परम एकाग्रता से इस मत का अनुष्ठाान करें, कल्प की विविध सृष्टियों में आपको कभी भी कर्तापन का अभिमान न होगा।। 7।।
1) भागवत कथा तृष्णा रहित वृत्ति है श्रोता को कथा श्रवण का फल मिलता ही है लेकिन कथा वाचक को दो फल मिलता है एक वाचन का तथा दूसरा श्रवण का।
2) भागवत कथा से मनुष्य के अंतःकरण की शुद्धि होती है। संत मनुष्य अंतःकरण की शुद्धि के लिए कथा रूपी और सतसंग रूपी झाडु लगाते हैं।
3) जो मनुष्य बार-बार भागवत कथा का श्रवण करते है तो श्रीहरि के चरणों मेें स्वतः ही भक्ति जागृत हो जाती है।
4) जिस प्रकार भक्त भगवान की आराधना करते हैं उसी प्रकार भगवान भी अपने भक्तों से प्रेम करते हैं इसका अर्थ है कि वैसे लोग जो संत से विमुख हो वो श्री हरि से विमुख हैं। वैसे लोगों का दर्शन न हो जिनका ईश्वर और संतों से सतसंग न हो।
मेरी योग्यता इसके योग्य नहीं है जो भगवान श्री हरि के विराट रूप के महत्व का वर्णन कर सकुँ, ये तो मात्र परमपूज्य संतों, भागवत कथा वाचकों तथा प्रवचनकार्ताओं के आशिर्वाद से प्राप्त, ज्ञान की कुछ बुंदे, प्रसाद के रूप में मैने ग्रहण किया था, उसे आप तक पहुँचाने का प्रयास मात्र है। इस कार्य में मैं कहाँ तक सफल हुँ यह आप पर निर्भर करता है।
---------
बुधवार, 4 अप्रैल 2018
Ganesh Pancharatna Psalm in English Lyrics
Ganesh Pancharatna Psalm
=====================
The importance of this psalm created by Adi Guru Shankaracharya is unique -
Ganesh Pancharatna saint by Adi Guru Shankaracharya
Muda karatt modakam sada vimukti sadhkam|
Kaldharavasantkam vilasilok hkshakam|
Anjykaik nayakam vinashitebha daityakam|
Natashubhashu nashkam namami tam vinayakam||1||
Natetirati bhikaram navoditark bhaswaram|
Namtsurari nirjaram natadhikaududdharam|
Sureshwaram nadhiswarm gajeswaram ganeshwarm|
Maheswarm tamashraye pratparam nirantaram||2||
Samast lok shankaram nirast daitya kunjaram |
Daretarodaram varam varebh vaktramraksharam|
Kripakaram kshamakaram mudakaram yashashkaram|
Manaskaram namaskritam namskaromi bhaswaram||3||
Akinchnarti marjanam chirantnokti bhajanam|
Purari poorva nandanam surari garv charvanam|
Prapanch nash bhishanam dhananjyadi bhushanam|
Kapol danvaram bhaje puran varanam||4||
Nitanti kanti dant kanti mant kanti katmajam|
Achintya roopmant heen mantray krintanam|
Hridantare nirantaram vasantmev yoginam|
Tamekdantmev tam vichintayami santatam||5||
Mahaganesh panchratnamadaren yonvaham|
Prajalpati prabhatake haridi smaran ganeshwarm|
Arogatamdoshatam susahitim suputratam|
Samahitayu rashtabhooti mabhyupaiti sochirat||
Iti Shri Shankracharya virachitam Shri Mahaganesh
Panchratnam sampurnam.
Its implications are as follows:
I offer Goddess Ganesha with modak with his hands,
which is the provider of salvation. The moon whose heads
are crowned like a crown is King of King, who killed the
elephant named Gazasur and demolished the sins of all the
people worshiping Ganesha. || 1||
I pay constant attention to Lord Ganesha, who are not dedicated, who shine like the Usha period, which all the monsters and deities respect, which are the best in God.||2||
I bow my mind before the shining Lord Ganapati, who is the
provider of all the happiness of the world, who killed the
Gazasur demon, who has a big stomach, has a beautiful face
like an elephant, which is indestructible, even forgiveness
Forgive and provide happiness and fame, and are the
providers of wisdom || 3 ||
I worship those elephants like God who remove the pain of
the poor, who is the abode of Om, who is the first son of Lord
Shiva, who is going to destroy the enemies of God, who are
fierce like destruction, Those who are wicked like a yard and
are Dhananjay and bear the snake as their jewelery || 4 ||
I always reflect that God with tender teeth, whose teeth are
very beautiful, whose form is immortal and indestructible,
who remove all obstacles, and who always live in the heart of
Yogis. || 5 ||
The person who recites this psalm in the morning, the person
who remembers the five gems of Lord Ganesha, in his pure
heart, will immediately recover his body from scars and make
life healthy, he will get the peak of education, long life, peace
And with happiness, it will prosper with spiritual and physical
prosperity.
मंगलवार, 3 अप्रैल 2018
गणेश पंचरत्न स्तोत्र
गणेश पंचरत्न स्तोत्र
=============
गणेश चतुर्थी, गणेश जी के साधना के लिए सर्वाेत्तम माना गया है। इस 10 दिनोें की आराधना से भगवान गणेश जी साधक को सर्व सिद्धि तथा मनोवांछित फल का वरदान देते हैं। प्रातः काल में स्नान ध्यान करके श्री गणेश पंचरत्न स्तोत्र का पाठ करने से जातक की हर मनोकामना पूर्ण होती है। आदि गुरू शंकराचार्य द्वारा निर्मित इस स्तोत्र के महत्व अनन्य हैं।
आदि गुरू शंकराचार्य द्वारा निर्मित गणेश पंचरत्न स्तोत्र
मुदा करात्त मोदकं सदा विमुक्ति साधकम् ।
कलाधरावतंसकं विलासिलोक रक्षकम् ।
अनायकैक नायकं विनाशितेभ दैत्यकम् ।
नताशुभाशु नाशकं नमामि तं विनायकम् ॥ १ ॥
नतेतराति भीकरं नवोदितार्क भास्वरम् ।
नमत्सुरारि निर्जरं नताधिकापदुद्ढरम् ।
सुरेश्वरं निधीश्वरं गजेश्वरं गणेश्वरम् ।
महेश्वरं तमाश्रये परात्परं निरंतरम् ॥ २ ॥
समस्त लोक शंकरं निरस्त दैत्य कुंजरम् ।
दरेतरोदरं वरं वरेभ वक्त्रमक्षरम् ।
कृपाकरं क्षमाकरं मुदाकरं यशस्करम् ।
मनस्करं नमस्कृतां नमस्करोमि भास्वरम् ॥ ३ ॥
अकिंचनार्ति मार्जनं चिरंतनोक्ति भाजनम् ।
पुरारि पूर्व नंदनं सुरारि गर्व चर्वणम् ।
प्रपंच नाश भीषणं धनंजयादि भूषणम् ।
कपोल दानवारणं भजे पुराण वारणम् ॥ ४ ॥
नितांत कांति दंत कांति मंत कांति कात्मजम् ।
अचिंत्य रूपमंत हीन मंतराय कृंतनम् ।
हृदंतरे निरंतरं वसंतमेव योगिनाम् ।
तमेकदंतमेव तं विचिंतयामि संततम् ॥ ५ ॥
महागणेश पंचरत्नमादरेण योSन्वहम् ।
प्रजल्पति प्रभातके हृदि स्मरन् गणेश्वरम् ।
अरोगतामदोषतां सुसाहितीं सुपुत्रताम् ।
समाहितायु रष्टभूति मभ्युपैति सोSचिरात्
इति श्री शंकराचार्य विरचितं श्री महागणेश पञ्चरत्नं संपूर्णम्
इसके भावार्थ इस प्रकार हैं -
मै भगवान श्री गणेश को विनम्रता के साथ अपने हाथों से मोदक प्रदान करता हुँ जो मुक्ति के प्रदाता हैं। चंद्रमा जिसके सिर पर मुकुट के समान विराजमान हैं जो राजाधिराज हैं जिन्होंने गजासुर नाम के हाथी दानव का वध किया था और सभी लोगोें के पापों का विनाश कर देते हैं ऐसे गणेश जी की पूजा करते हैं।। 1।।
मैं उस भगवान गणेश जी पर सदा ध्यान अर्पित करता हुँ जो समर्पित नहीं हैं, जो उषा काल की तरह चमकते हैं जिसे सभी राक्षस एवं देवता सम्मान करते हैं, जो भगवानों में सर्वोत्तम हैं।।2।।
मैं अपने मन को उस चमकते हुए भगवान गणपति के समक्ष झुकाता हुँ जो संसार के सभी खुशियों के प्रदाता हैं, जिन्होंने गजासुर दानव का वध किया था, जिनका बड़ा पेट है, हाथी के तरह सुन्दर चेहरा है, जो अविनाशी हैं, जो क्षमा को भी क्षमा करते हैं और खुशी और प्रसिद्धि प्रदान करते हैं, और बुद्धि के प्रदाता हैं।।।3।।
मैं उन हाथी जैसे भगवान की पूजा करता हुँ जो गरीबों का दुख-दर्द दूर करते हैं जो ओम का निवास है, जो भगवान शिव के पहले पुत्र हैं, जो परमपिता परमेश्वर के शत्रुओं का विनाश करने वाले हैं, जो विनाश के समान भयंकर हैं, जो एक गज के समान दुष्ट हैं और धनंजय हैं और सर्प को अपने आभूषण के रूप में धारण करते हैं।।4।।
मै सदा उस भगवान को प्रतिबिंबित करता हुँ जिनके चमदार दन्त हैं, जिनके दन्त बहुत सुन्दर हैं, जिनका स्वरूप अमर और अविनाशी है, जो सभी बाधाओं को दूर करते हैं, और जो हमेंशा योगियों के दिल में वास करते हैं।।5।।
जो व्यक्ति प्रातःकाल में इस स्तोत्र का पाठ करता है, जो व्यक्ति भगवान गणेश पांच रत्न अपने शुद्ध हृदय मंें याद करता है तुरंत ही उसका शरीर दाग-धब्बों से मुक्त होकर जीवन स्वस्थ हो जायगा, वह शिक्षा के शिखर को प्राप्त करेगा, लम्बा जीवन शांति और सुख के साथ आध्यात्मिक एवं भौतिक समृद्धि के साथ सम्पन्न हो जायेगा।
_________
गुरुवार, 29 मार्च 2018
धन-सम्पत्ति, भवन, भूमि एवं विवाह के अचूक मंत्र।
धन-सम्पत्ति, भवन, भूमि एवं विवाह के अचूक मंत्र।
देवों में भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा गया है। जो व्यक्ति भगवान गणेश की पूजा शुद्ध हृदय से करते हैं भगवान गणेश उस व्यक्ति के जीवन में बाधा, संकट, दरिद्रता एवं रोग-दोष कभी नहीं आने देते हैं। अगर जीवन को सुखमय बनाना हो तो आज से ही भगवान गणेश जी की आराधना करना सुरू करें। भगवान गणेश जी व्यक्ति के हर हर वरदान को पूरा करने की क्षमता रखतें हैं। अतः विना किसी संकोच आप उनसे अपनी इच्छा पूर्ति के लिए कामना कर सकते हैं।
धन धान्य से पूर्ण जीवन को समृद्धशाली बनाने के लिए भगवान गणेश जी मंगल कलश की स्थापना करें, लड्डु को भोग लगायें तथा दुर्वा एवं शमी के पत्र भगवान गणेश जी को अर्पण करें जो उन्हैं अति प्रिय है। गणेश चतुर्थी को विशेष रूप से इनकी आराधना फलदायक होती है। इस अवधि में निम्न उपाय करें -
1) विवाह योग्य जातक निम्न मंत्र का पाठ करें -
ऊँ ग्लौम गणपतयै नमः।
11 माला जाप करें तथा गणपति संकट स्तोत्र का पाठ करें भगवान गणेश जी आपका कल्याण करेंगे।
2) यदि भवन निर्माण के कार्य या प्राप्ति में बाधायें आ रही हो तो निम्न उपाय करें -
श्री गणेश पंचरत्न स्तोत्र तथा भुवनेश्वरी स्तोत्र या भुवनेश्वरी चालीसा का पाठ करें।
3) सम्पत्ति प्राप्त करने में आनेवाले बाधाओं को दूर करने के लिए -
श्री गणेश चालीसा, लक्ष्मी सूक्त या कनकधारा स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।
4) भूमि प्राप्ति में यदि किसी प्रकार का विघ्न आ रहा हो तो उसे दूर करने के लिए -
श्री गणेश संकटनाशन स्तोत्र एवं ऋणमोचन मंगल स्तोत्र का पाठ करें
(यह कार्य प्रातः एवं संध्या काल में नियमित रूप से करें निश्चय ही सफलता प्राप्त होगी)
5) अकूत धन प्राप्ति के लिए जातक को निम्न मंत्र का पाठ करना चाहिए।
ऊँ श्रीं ऊँ ह्रीं श्रीं ह्रीं क्लौं विश्वेश्वराय नमः।
(गणेश मंत्र एवं कुबेर मंत्र का पाठ करने के बाद इस मंत्र की 11 माला जाप करें )
हमलोग अक्सर भगवान गणेश जी की पूजा करते हैं लेकिन एक अत्यंत भूल करते हैं, हमलोग भगवान गणेश जी के वाहन मूषक की पूजा नहीं करते हैं अतः भगवान गणेश जी की पूजा करने के बाद मूषकराज को पूजना न भूलें। अंत में एक और आवश्यक बात कि मूषकराज के कान में अपनी मनोकामना को बोलें क्योंकि मूषकराज के कान में कही गयी बातें भगवान गणेश जी अवश्य पूरा करते हैं।
-----
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
मिथुन राशि वालों के लिए मित्र और शत्रु ग्रह !
मेष राशि नमस्कार दोस्तों, आज से सभी 12 राशियों की जानकारी देने के लिए एक श्रृंखला सुरू करने जा रही हैं जिसमे हर दिन एक एक राशि के बारे में...
-
श्री राम नाम की महिमा मर्यादापुरूषोत्तम भगवान श्री राम का जन्म चैत्र शुक्ल पक्ष में नवमी तिथि को अयोध्या में हुआ था। ...
-
छठ पर्व धर्म और आस्था का प्रतीक छठ पर्व एक सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक त्योहार है जो सूर्य देव को समर्पित है, यह पर्व पृथ्वी पर जीवन और ...
-
Ganesh Pancharatna Psalm ===================== Ganesh Chaturthi is considered as the best for the cultivation of Ganesha. By worship...