मनचाही सरकारी नौकरी के सरल उपाय
============================
============================
वर्तमान समय में सरकारी नौकरी की समस्या सबसे बढी समस्या है, योग्यता होने पर भी अथक प्रयास से भी सरकारी नौकरी नहीं मिलती है, कहा जाता है कि भगवान मिल जायेंगे लेकिन नौकरी नहीं मिलेगी। ऐसा क्यों होता है ? कोई ग्रह गोचर, समय, राशि के संयोग में कहीं न कहीं कोई दोष होता है जिसे आप हमारे ज्योतिषशास्त्र के कुछ प्रभावशाली मंत्र तथा उपाय से दूर कर सकते हैं। इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण तो नहीं है लेकिन पुर्वकाल सेे कुछ मान्यताएँ एवं कुछ टोटके चली आ रही है जिसके करने से किसी प्रकार का नुकसान नही होता है। मेरा मानना है कि सच्चे दिल से, कड़ी मेहनत और लगन हो तो दुनियाँ में सबकुछ हो सकता है। कोई भी टोटका या व्यक्ति के जीवन की परेशानियों को कम कर सकता है।
व्यक्ति के कुण्डली में जब तीन ग्रह सूर्य, गुरू और शनि का योग बनता है तो उस व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलते हैं। यदि इन तीन ग्रहों का योग न बन रहा हो या योग में कमी हो तो निम्न उपाय के द्धारा उन्हें प्रबल किया जा सकता है -
2) उसके बाद सूर्य को अघ्र्य दें।
3) ऊँ घृणि सूर्यः आदित्याय नमः मंत्र का पाठ 108 बार करें।
4) रविवार का व्रत रखें।
5) माता-पिता की सेवा करें।
6) गुरूवार को पीला वस्त्र धारण करें तथा पीला भोजन करें।
7) गुरूवार को पीले वस्तुओं का दान करें।
8) पारदेश्वर शिवलिंग की पूजा एवं अभिषेक करें।
9) गाय को पीला केला खिलायें।
10) बुधवार को गणेशजी को दूर्वा अर्पण करें तथा गणेश चालीसा का पाठ करें।
11) मोदक तथा बेसन के लड्डु गणेश भगवान को चढायें।
12) परीक्षा कक्ष में जाने वक्त अपने साथ कर्पूर एवं फिटकरी अपने साथ रख लें।
13) नवरात्र के समय स्नान इत्यादि कर के माँ दूर्गा का पूजन करें एवं इस मंत्र का पाठ 108 बार करें।
ऊँ ह्रीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरू कुरू फ्ट स्वाहा।
14) प्रतिदिन हनुमान मंदिर में जा कर ऊँ हं हनुमंते हंु रूद्रात्मकाय फ्ट स्वाहा। का पाठ कम से कम 21 बार करें।
15) महामृतुंजय मंत्र का पाठ करें।
16) प्रतिदिन संध्या काल में शनि भगवान का मंत्र ऊँ शं नो देवीरभिष्टये आपो भवन्तु पीतये शं योरभि स्रवन्तु नः।। का जाप करें।
17) वुहस्पतिवार का व्रत रखें, भगवान विष्णु की पूजा करे तथा इस मंत्र का 108 पाठ करें।
करोमि यत् यत् सकलं परस्मै नारायणायेति समर्पयामि।।
18) गायत्री मंत्र से तो सभी परिचित ही होंगे का प्रतिदिन पाठ 108 बार करें।
19) नवरात्र के समय सुन्दरकांड का पाठ करें।
20) लक्ष्मीनारायण मंदिर में गुड़ और चना चढा कर लोगो को प्रसाद वितरण करें।
21) नौकरी प्राप्ति हेतु बारहमुखी रूद्राक्ष धारण करें।
22) एक सफेद निंबु लें उसके चार बराबर टुकडे कर के चैराहे पर जा कर चारो दिशाओं में फेंक दें।
23) शुक्लपक्ष कि दिन से 21 दिनों तक किसी कुँए में कच्चा दूध डालें ध्यान रहे कि कुँआ सूखा नही हो।
24) शनिवार को गाय को उबले हुए चावल का भोजन करावें।
25) रविवार को तांबे के पात्र में जल के साथ गुड़ मिलाकर सूर्य को अर्पण करेें।
26) कौए को रोटी खिलायें।
27) घर से निकलने के पहले गुड़ खाकर और पानी पी कर निकलें।
28) एकादशी का व्रत रखें।
-----
Contact :
Contact :
Ajay Kumar Thakur
Gyan Pathik
Bokaro Steel City, Jharkhand
Whatsapp No.9835761483
Visit my : Gyan Pathik YouTube Channel
ye to ghar ghar ki samasya hai
जवाब देंहटाएंNice blogging
जवाब देंहटाएंVery Good
जवाब देंहटाएंVery Goods Containt
जवाब देंहटाएंVery nice
जवाब देंहटाएंvery nice
जवाब देंहटाएंvery nice
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएंAchha hai
जवाब देंहटाएंइसे आज़माने से जरूर अच्छा होगा
जवाब देंहटाएंVery nice for struggler
जवाब देंहटाएंVery Nice
जवाब देंहटाएंकॉम्पिटिशन की तयारी करनेवाले विद्यार्थिओं के लिए बहुत उपयोगी मंत्र एवं उपाय दिए गए हैं जो आसानी से घर में उपलब्ध सामग्री से किया जा सकता है मैं सभी को आग्रह करता हूँ की परिश्रम के साथ इसे भी आज़माएँ
जवाब देंहटाएं