रविवार, 28 अक्टूबर 2018

धनतेरस पर क्या करें क्या न करें - Dhanteras par kya karen kya na karen


ज्ञान पथिक चैनल के सभी दर्शकों को धनतेरस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।
============

यह पर्व समस्त भारतवर्ष में मनाया जाता है। हमारे हिन्दु धर्म ग्रन्थों के अनुसार भगवान धनवंतरी को भगवान विष्णु का ही रूप माना जाता है। इनकी चार भुजाएँ होती है, जिसमें एक भुजा में शंख, दूसरे भुजा में चक्र, तीसरे तथा चैथे भुजा में औषधि एवं अमृत धारण करते हैं। 

आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहें हैं जो इस धनतेरस को आपके घर में सुख, शांति एवं समृद्धि का फल पूरे वर्ष भर देता रहेगा।

शास्त्रों में कहा गया है कि समुद्र मंथन के समय जिस प्रकार माता लक्ष्मी उत्पन्न हुई थीं अनेक दुर्लभ एवं पवित्र वस्तुओं के अलावे त्रयोदशी को भगवान धनवंतरी समुद्र से प्रकट हुए थे। इसीलिए इस भगवान का जन्म दिवस दिपावली के दो दिन पूर्व मनाया जाता है।

भगवान धनवंतरी के हाथ में जो कलश है वो पीतल का ही बना हुआ है अतः पीतल ही भगवान धनवंतरी की प्रिय धातु है। बहुत से लोग इस दिन सोने चाँदी इत्यादि खरीदते है जो शुभ होता है। ऐसा कहा गया है कि पीतल के के बर्तन खरीदने से 13 गुना अधिक लाभ मिलता है। कुछ लोग इस दिन घनियाँ भी खरीदते हैं ऐसा माना जाता है कि धनियाँ खरीदने से घर में धन की वृद्धि होती है।

धनतेरस पर क्या करें क्या न करें।

धनतेरस के रात्रि में यामराज को दीपदान किया जाता है ऐसी परंपरा है कि इस दिन दीपदान करने से व्यक्ति को मृत्यु का भय नहीं रहता है। 

धनतेरस के रात्रि मेें भगवान कुबेर का पूजन अवश्य करना चाहिए। घर में रखे तिजोरी का पूजन भी करना चाहिए।

इस मंत्र का यथासंभव पाठ करना चाहिए:

‘‘यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन-धान्य अधिपतये धन-धान्य समृद्धि मेे देहि दापय स्वाहा‘

राशि के अनुसार धातु या बर्तन खरीदना शुभ फल देता है।

मेष राशि: इस राशि के लोगों को सोना, चाँदी, ताँबे का बर्तन, हीरा, गहने, भूमि, मकान और वस्त्र खरीदना अधिक फलदायक होता है।

क्या करें : घर के मुख्य द्वार पर तेल का दीपक जलायें एवं उसमें दो कौड़ी डाल दें।
क्या न करें : लोहा, रसायन या चमड़े की वस्तुएँ कदापि न खरीदें।

राशि के मंत्र : ऊँ हनुमते नमः।

वृषभ राशि : इस राशि के लोगों को सोना, पीतल, चाँदी, कम्प्युटर, काँसा, हीरा, बर्तन, चावल, केसर,  गहने, भूमि, मकान और वस्त्र खरीदना अधिक फलदायक होता है।

क्या करें : दो कमलगट्टे एवं खोआ का मिष्ठान माता लक्ष्मीनारायण मंदिर में समर्पित करें। 
क्या न करें :  वाहन, खाद, तेल, लकड़ी और चमड़े की वस्तुएँ कदापि न खरीदें।
राशि के मंत्र: ऊँ दुर्गादेव्यै नमः।

मिथुन राशि: इस राशि के लोगों को पुखराज, चाँदी, सोना, भगवान गणेश की मूर्ति एवं एक जोड़ा हँस खरीदना अधिक फलदायक होता है।

क्या करें : केले का दो वृक्षारोपण करें तथा ज बह फल दे तो ब्राम्हण को दान करें।
क्या न करें :  किसी को कर्ज न दें।

राशि के मंत्र: ऊँ गं गणपतये नमः।

कर्क राशि: इस राशि के लोगों को स्फटिक या चाँदी का श्री यंत्र खरीदना अत्यंत शुभ एवं विशेष फलदायक होता है।

क्या करें :रात्रि में पूजा स्थान पर जागरण करें।
क्या न करें :  काले रंग की वस्तुओं का क्रय न करें।

राशि के मंत्र: ऊँ नमः शिवाय।

सिंह राशि : इस राशि के लोगों का ताँबे का बर्तन खरीदना चाहिए या सोने में निवेश करना चाहिए इससे माता लक्ष्मी कि विशिष्ट कृपा होती है।

क्या करें : आक की रूई का दीपक संध्या के समय किसी तिराहे पर रखें
क्या न करें: लोहे तथा लोहे से निर्मित वस्तुओं का क्रय न करें।

राशि के मंत्र: ऊँ सुर्यायें नमः

कन्या राशि : इस राशि के जातक को इलेक्ट्रानिक वस्तुएँ जैसे मोबाइल, टेलीविजन, लैपटाॅप, एसी इत्यादि की खरीददारी कर सकते हैं।

क्या करें : लक्ष्मीनारायण के मंदिर में दो कमलगट्टे अर्पण करें।
क्या न करें :  इस दिन सफेद रंग का परित्याग करें सफेद कपडा़ न खरीदें न पहनें।

राशि के मंत्र: ऊँ गं गणपतये नमः।

तुला राशि : इस राशि के जातक को दुर्गा जी की मूर्ति, और किसी भी प्रकार के वाहन की खरीददारी करना शुभ फलदायक होता है।

क्या करें :लक्ष्मीनारायण के मंदिर में नारियल चढायें। 
क्या न करें :  किसी प्रकार का वाहन या लोहे का सामान न खरीदें।

राशि के मंत्र: ऊँ महालक्ष्मै नमः।

वृश्चिक राशि : इस राशि के जातक को पीतल या पीतल से बनाी वस्तुएँ खरीदना चाहिए। 

क्या करें : श्मशान के कुएं से जल ला कर पीपल के वृक्ष पर चढाएँ।
क्या न करें :  इस दिन काले रंग के वस्त्र का परित्याग करें।

राशि के मंत्र: ऊँ हनुमते नमः।

धनु राशि : इस राशि के जातक को लाल रंग का गुलदस्ता या क्राॅकरी की खरीददारी शुभ फलदायक होता है।
क्या करें : गूलर के 11 पत्ते को मौली से बांध कर किसी बरगद के वृक्ष में बांध दंे।
क्या न करें : : फर्नीचर एवं प्रसाधन का सामान न खरीदें।

राशि के मंत्र: ऊँ श्री विष्णवे नमः।

मकर राशि : इस राशि के महिला जातक को चाँदी से निर्मित पैर में पहनने वाली वस्तुएँ खरीदना चाहिए एवं पुरूष को नारियल खरीदना शुभ माना जाता है। 

क्या करें : आक की रूइ का दीपक शाम के समय तिराहे पर रखें।
क्या न करें :  पीले रंग के वस्त्र एवं पीले रंग की मिठाइयाँ न खरीदें।

राशि के मंत्र: ऊँ शं शनिश्चराये नमः।

कुम्भ राशि : इस राशि के जातक को हनुमान जी की पंचमुखी मूर्ति, बाँस का पौधा, आजकल बम्बु ट्री का प्रचलन है, एवं म्युजिकल इन्सट्रुमंेंट की खरीददारी अधिक शुभ माना जाता है।

क्या करें : रात्रि में धनतेरस पूजन स्थान पर ही जागरण करें
क्या न करें :  लोहा या लोहे से निर्मित वस्तु का परित्याग करें।

राशि के मंत्र: ऊँ महामृत्यंुजय नमः।

मीन राशि: इस राशि के जातक को चीनी के खिलौने, घड़ी, किताबें, पेन इत्यादि की खरीददारी कर सकतें हैं।

क्या करें : केले का दो पौधा लगाएं सेवा करें और उसका फल ब्राम्हण को दान में दें।
क्या न करें :  एल्मुनियम तथा इससे निर्मित वस्तुएँ न खरीदेें।

राशि के मंत्र: ऊँ नारायणाय नमः। 


=======




Contact :
Ajay Kumar Thakur
Gyan Pathik
Bokaro Steel City, Jharkhand
Whatsapp No.9835761483
Visit my :  Gyan Pathik YouTube Channel


गुरुवार, 21 जून 2018

Indian culture versus Valentine's Day-one thought


Indian culture versus Valentine's Day-one thought
======================================

I am not going to have any psychological view on love, nor is there any debate on love.  This saying has become more relevant today, on 14th February 2018, when Velentine's Day and Mahashivaratri are the same day. Some people, today's media, and social sites are spreading rumors that on 14th February, patriot, freedom fighter and country's saint Bhagat Singh and his accomplices were hanged.

Whereas the reality is that Bhagat Singh was hanged on March 23, 1931. The memory of this historic event is still preserved in the minds of Indians and it is our duty to secure our generations in the form of inheritance for the coming centuries.

Love is a beautiful feeling. Today's youth do not know "Is this love" and "Yes this is love". What is difference between it ? Unaware of the beauty, simplicity and purity of love, it is seen in the socially exchanging red rose exchange in society. When a person engrossed in this action, then everything seems beautiful, salon, and pleasant feeling happy all the time.

This is a time which makes the sense of poverty, cast-ism, dignity, religion, creed, society down and down. There have been bloodshed in the name of people since the ages, something in the name of religion, sometimes in the name of the caste, sometimes in the same of wealth-poverty.

On February 14th, the festival celebrated in western countries is celebrated on this day only, their dazzal is different. Do the western countries celebrate the festivities of our warriors, freedom fighters, sage monks, martyrdom of full date ? if not, why do we run away from the civilization of western countries, culture ? In this context, Gaya Prasad remembers the poem of Shukla Sahay Ji -

Which is not filled with flowing emotions in which there is no juice
It is not a heart, it is a stone that does not love the country

What is culture ? It is not a living-alive from but an abstract sense, a feeling that has the ability to bind the existence of a particular region to humanity in its emotional bond. Every culture has some special symptoms and characteristics, which depend on the natural wind and tradition there.

There is four values of life in the Indian culture - religion, wealth, sex and salvation and the importance of wealth and sex in western culture is important. The purpose of culture is to beautify and refine human life. On the one hand, people of western civilization are eager to adopt our yoga, Ayurveda, religion and culture, and on the other hand, our youths are spreading western music, prostitution, romance, and dirt in our society and the environment. If we have to wear less clothes in mordernization, then our tribal brothers have already been modern centuries old. Shy women's jewelry, we forgetting  our culture, civilization and running behind the greediness of western civilization.

Our misfortune is that our cultural values and ideal western civilization are getting merged day by day. Today our culture has been confined to the temptation of western culture and we have forgotten our cultural heritage. We have gone so far in the storm of this change that the way to come back has become confused. It may not be that we have nothing left to give our culture heritage to our future generations.  It is certain that if we can not do today, nothing will stop except for repentance tomorrow.





Contact :
Ajay Kumar Thakur
Gyan Pathik
Bokaro Steel City, Jharkhand
Whatsapp No.9835761483
Visit my :  Gyan Pathik YouTube Channel



मेष राशि में शनि की साढेसाती।

पंच महापुरुष योग।

मीन राशि वालों के लिए मित्र और शत्रु ग्रह।

मिथुन राशि वालों के लिए मित्र और शत्रु ग्रह !

मेष राशि नमस्कार दोस्तों, आज से सभी 12 राशियों की जानकारी देने के लिए   एक श्रृंखला सुरू करने जा रही हैं जिसमे हर दिन एक एक राशि के बारे में...